स्वतंत्रता दिवस 74 वीं वर्षगांठ

नमस्ते, आप सभी को देश के स्वतंत्रता दिवस की 74 वीं वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामनायें!! 

हम सभी, आज मिली इस आज़ादी की जो खुशियां मना रहे हैं, उसके लिए हमे उन शहीदों का शुक्रिया अदा करना चाहिए जिन्होंने इस आज़ादी के ख़ातिर हंसते हंसते अपनी जान क़ुर्बान कर दी। साथ ही साथ उन जवानों का भी, जिन्होंने आज़ादी के बाद अब तक देश की सीमा पर तैनात रहकर, उसी जज़्बे से अपने देश की सुरक्षा की है। 
आज मैं उन सभी भारत माता के वीर बच्चों को याद करते हुए गौरवांवित महसूस कर रहा हूं, साथ ही हर उन शख्स को याद कर रहा हूं, जिन्होंने उस गुलामी की जंजीर को तोड़ने की कोशिश की। लेकिन इससे भी अधिक मैं उन्हें शुक्रिया करता हूँ, जो उन वीरों की प्रेरणा बने, अगर उन्होंने चिंगारी ना निकाली होती, तो ये क्रांति की मशाल ना जल पाती। 

आज मैं याद कर रहा हूं अपने आराध्य छत्रपति शिवाजी महाराज को, जिन्होंने सबसे पहले स्वराज की कल्पना की। जिन्होंने समाज को आईना दिखाया कि परदेसियों की गुलामी से मुक्ति ही स्वराज हैं। 🙏

इन्द्र जिमि जंभ पर, बाडब सुअंभ पर,
रावन सदंभ पर, रघुकुल राज हैं।

पौन बारिबाह पर, संभु रतिनाह पर,
ज्यौं सहस्रबाह पर राम-द्विजराज हैं॥

दावा द्रुम दंड पर, चीता मृगझुंड पर,
'भूषन वितुंड पर, जैसे मृगराज हैं।

तेज तम अंस पर, कान्ह जिमि कंस पर,
त्यौं मलिच्छ बंस पर, सेर शिवराज हैं॥

जय भवानी🚩, जय शिवाजी🚩
जय हिंद🇮🇳, जय भारत 🇮🇳

Comments

Popular posts from this blog

Gotmar Mela

Worth Sharing Post... Tribute to Our Soldiers🇮🇳

Why to read Shiva Trilogy by Amish Tripathi?